समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता बापू की पुण्यतिथि मनाई गई । समस्तीपुर शहर में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
मौके पर युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी जी को नाथूराम गॉडसे ने हत्या कर दी थी बापू एक स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं अध्यात्मिक नेता थे उनहोंने हमेशा अहिंसा के मार्ग पर लोगों को चलने के लिए प्रेरित करते रहे थे ।
आज हम सभी समस्तीपुर लोजपा कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि उनके पदचिन्हों पर चलेंगे।
मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह, उमाशंकर मिश्रा, निरज भारद्वाज, राजीव कुमार, मुरारी तिवारी, रीता पासवान, जीवछ पासवान, रामईकबाल पौदार, विनोद सिंह, विनोद राय सहित कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।