आकाश कुमार सिंह
हिसुआ/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत दोना पंचायत मुख्यालय में उत्कर्मित मध्य विद्यालय दोना में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जताया । ताला जड़ने का मकसद है कि पंचायत क्षेत्र में एक भी उच्च विद्यालय नहीं है और ग्रामीणों के मेहनत और लगन से एक उच्च विद्यालय पास भी हुआ तो दोना पंचायत के दूसरे गांव में जबकि ये विधालय दोना गांव में होना चाहिए । क्यूंकि दोना पंचायत मुख्यालय है और यहां जमीन भी उपलब्ध है ।
ग्रामीणों में गुस्सा है कि जबतक दोना में उच्च विद्यालय बनने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक उत्कर्मित्त मध्य विद्यालय दोना में ताला जड़ा रहेगा । ताला बंद करने के दरमियान मौके पर कुंदन सिंह, अजय मेहता, अजय महतो , विनोद यादव मंजर आलम अर्जून मीन, डबल पांडे , सतीश कुमार अमन कुमार , विकास पांडे इत्यादि ग्रामीण इलाकों के आक्रोशित भीड़ मौजूद थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।