राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत पंचायत शोभन के वार्ड नं०: 07 निवासी विकास कुमार झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को एक शिकायत पत्र देकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री का उपयोग पंचायत द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को दिऐ गए आवेदन में आवेदक ने आरोप लगाया है की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री का उपयोग किऐ जाने के संदर्भ में विकाश झा पिता शिव कुमार झा निवासी ग्राम शोभन डीह, पोस्ट सोमन, ब्लॉक खानपुर , जिला समस्तीपुर, विहार के स्थायी निवासी ने कहां है कि नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री एंव बिना शिलान्यास के ही कार्य शुरू कर दिया गया है ।
सोभन के वार्ड संख्या 07 में नल जल का कार्य प्रारंभ किया गया है । जिसमे घटिया किस्म के पाइप एंव मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है । वहीं बिना शिलान्यास के ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं । इतना ही नहीं बिना जांच के ही हरेक जगहों पर मोटर लगा दिया गया है । जिससे आने वाले दिनों में वार्ड 07 के जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । आवेदक का कहना है कि सभी समान की जांच और उसके बाद कार्य प्रारंभ हो । इस बात को कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है । श्री विकास ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर से आग्रह किया है कि घटिया किस्म के पाईप लगाने की जांच के साथ ही बढ़िया कम्पनी के मोटर लगवाने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत पंचायत शोभन के वार्ड नं०: 07 निवासी विकास कुमार झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को एक शिकायत पत्र देकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री का उपयोग पंचायत द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर को दिऐ गए आवेदन में आवेदक ने आरोप लगाया है की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री का उपयोग किऐ जाने के संदर्भ में विकाश झा पिता शिव कुमार झा निवासी ग्राम शोभन डीह, पोस्ट सोमन, ब्लॉक खानपुर , जिला समस्तीपुर, विहार के स्थायी निवासी ने कहां है कि नल जल योजना में गलत एंव घटिया सामग्री एंव बिना शिलान्यास के ही कार्य शुरू कर दिया गया है ।
सोभन के वार्ड संख्या 07 में नल जल का कार्य प्रारंभ किया गया है । जिसमे घटिया किस्म के पाइप एंव मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है । वहीं बिना शिलान्यास के ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं । इतना ही नहीं बिना जांच के ही हरेक जगहों पर मोटर लगा दिया गया है । जिससे आने वाले दिनों में वार्ड 07 के जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । आवेदक का कहना है कि सभी समान की जांच और उसके बाद कार्य प्रारंभ हो । इस बात को कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है । श्री विकास ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर से आग्रह किया है कि घटिया किस्म के पाईप लगाने की जांच के साथ ही बढ़िया कम्पनी के मोटर लगवाने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।