राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत स्थित रामरति मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पांचवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री विद्यासागर निषाद ने कहा शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है। जिससे विकास संभव है ।साथ ही श्री निषाद ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष माननीय नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना हर जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है । जिससे समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को भी संपूर्ण लाभ मिल सके वहीं प्रत्येक छात्र एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी लोग एक एक पौधे लगाएं जिससे जल जीवन हरियाली योजना को हम शत प्रतिशत सफल बनावे ।इससे पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद सरपंच बिट्टू कुमारी सुमन कुमार झा मुखिया बड़े लाल साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चौधरी साहनी, बड़े लाल सहनी, रामनरेश साहनी, संजय साहनी, आलोक कुमार, विभा कुमारी आदि ने समारोह को संबोधित किया बच्चों ने कार्यक्रम में अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।