क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
पंकज कुमार कर्ण /राहुल कुमार
हाजीपुर/ वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जल जीवन हरियाली, नशामुक्त समाज बनाने, बाल विवाह रोकने, तथा दहेज प्रथा उन्मुलन अभियान को सफल बनाये जाने को ले प्रस्तावित मानव श्रृंखला में हाजीपुर के गाँधी सेतु रोड पासवान चौक पर राजद की पातेपुर विधायिका प्रेमा चौधरी ने हिस्सा लिया । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर राजद में विभिन्न प्रकार की बहस बाजी के साथ ही अटकलें लगाई जा रही है । एक तरफ राजद सुप्रीमो के आह्वान पर विरोध किया गया है वहीं दूसरी ओर पातेपुर की विधायिका जदयू के सुप्रीमो के मानव श्रृखंला को समर्थन देते हुए लम्बी लाईन म़े खड़ी हो गई । इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है । की राजद विधायिका गुप चुप नीतीश कुमार से हाथ मिलाने को आतुर है । राहुल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।