अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में नागरिककता संसोधन कानून का किया गया विरोध

बादल राज 
सीतामढ़ी के पुपरी में एनआरसी, सीएए ,और एनपीआर को लेकर  का जगह जगह सड़क जाम तथा काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया वही नानपुर प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत में यदुपट्टी युवा कमिटी द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया और नागरिककता संसोधन कानून को काला कानून बताया गया और साथ मे ही केंद्र सरकार से विरोध प्रदर्शन में आये सभी प्रदर्शनकारी ने गुजारिश किये की उपरोक्त कानून को वापस लिया जाए 
        प्रदर्शन में आये सैकड़ो लोगो ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी भी किये इस प्रदर्शन में निम्नलिखित लोग शामिल थे अबदुल्ला, नुरैंन,आमिर,कैफ,रासीद,हैदर,राजा,अलताफ ,परवेज, इत्यादि लोग।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live