अपराध के खबरें

बिहार में महिला हवलदार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर तानी रायफल और बोली टनका देंगे

संवाद
सुबह सुबह बिहार के भागलपुर पुलिस केंद्र में एक ऐसा मंजर  देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हेरान परेशान  रह गया। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे  के इतना पूछते ही कि यदि  हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी। इस बात पर दोनों ऐसे भड़क गईं और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे  को बोलतीं हैं  हिम्मरत है तो हथियार लेकर भागकर दिखाइए, तब बताते हैं कि हम क्या करते हैं। पुलिस महानिदेशक  पर रायफल तानकर धमकी देते हुए कहा ‘जल्दी हटिये नाही तो टनका देंगे’। लेकिन, DGP महिला पुलिसकर्मियों पर नाराज़ होने के बजाय उनका आत्म विश्वास और हिम्मत की जमकर सराहना करते हुए उनको धन्यवाद दिया।

दरअसल सुबह इंटरसिटी ट्रेन से भागलपुर परिसदन पहुंचे। उन्होंने डीआईजी और एसएसपी समेत सभी अधिकारियों को सुबह 6 बजे आराम करने की बात कहकर वापस कर दिया लेकिन ट्रैक सूट और माफलर डालकर वे पुलिस केन्द्र के लिए निकल पड़े।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live