परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता ऋषभ राज बने जिला सुचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर समाहरणालय में परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता पदाधिकारी द्वय को हुआ विभाग आवंटित ।
समस्तीपुर समाहरणालय में पदस्थापित परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार सिंह के स्थानांतरण के साथ ही कुमार गौरव ( डीपीआरओ) परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर के बिपार्ड प्रशिक्षण में जाने के फलस्वरूप उनके जिम्मे के आवंटित कार्य को ऋषभ राज परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर को जिला जनसंपर्क कार्यालय वहीं श्रीमती प्रियंका कौशिक परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर को पीएम/सीएम पोर्टल के साथ ही लोक शिकायत निवारण कोषांग निम्न पदाधिकारियों के बीच आवंटित किया गया है। जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा जारी पत्रांक 323/17 जनवरी 2020 के माध्यम से समाहरणालय के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ ही अपर समाहर्ता/उप विकास आयुक्त समस्तीपुर के साथ ही वरीय उप समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद सहित सहायक प्रशासी पदाधिकारी समाहरणालय समस्तीपुर से संवंधित शाखा के प्रधान सहायक के साथ ही परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता ऋषभ राज, प्रियंका कौशिक को सूचनार्थ आदेश पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।