अपराध के खबरें

एन०ए०सी संगठन के द्वारा वृद्धा पेंशन कैम्प का समापन


अमित कुमार

बिथान/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एन०ए०सी (नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर चेंज) के तत्वावधान में बिथान प्रखंड के पूसहो पंचायत के विभिन्न ग्रामबराही, सकरोहिया, पुसहो में पिछले पांच दिनों से वैसे वृद्ध लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष हो गई हैं और जिनको वृद्धापेंशन नहीं मिल रहा हैं। वैसे लोगों के लिये एन०ए०सी संगठन के सभी क्रांतिकारी युवाओं के द्वारा कैम्प का आयोजन करके सभी लोगों का फॉर्म भरकर संबंधित लोगो से सम्पर्क करके उन्हें सभी फॉर्म सुपुर्द करते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द ऐसे लोगो को पेंशन लाभ मुहैया कराया गया जाय। पूरे मुहिम में लगभग 300 वृद्ध लोगों का फॉर्म फॉर्म भरवाया गया। इस कैम्प के समापन पर पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश राय, सरपंच रामउदय यादव, पंचायत समिति रंजीत यादव ने भी उपस्थित होकर युवाओं को प्रोत्साहित किया।
इस पूरी कैम्प के मुहीम में एन०ए०सी संगठन के सरोज कुमार, स्टालीन, मंजय कुमार, शिव कुमार, डी.के आनंद, अवधेश कुमार, प्रशांत कुमार, एस०कुमार, भूषण कुमार, शोभराज अमित कुमार आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में सुधीर कुमार सिंह , युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह बी० एड० स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संयोजक ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Unknown said…
Bahut acha work
Unknown said…
अच्छा कार्य हुआ।

live