सुमन सौरभ सिन्हा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मंडल रेल के यांत्रिकी कारखाना में एक जनवरी 2020 से नए हाजिरी नियम का आगाज किया गया। इस नियम में अब लोगों को बायोमैट्रिक अटेंडेंस के द्वारा हाजिरी बनाना है। जिसमें सभी कर्मचारी लंबी लाइन में लगे रहे कर्मचारियों का कहना हुआ की मशीन सिर्फ चार हैं और हम हजारों की संख्या में है।
लोग कई घंटे से लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक हाजिरी नहीं बन सका है। कितनों के तो अंगुलियों का निशान ही मशीन नहीं ले पा रहा। रेल प्रशासन को चाहिए कि इस नियम को थोड़ा और विकसित करके पेश करें ताकि रोजमर्रा के कामों में बाधा उत्पन्न नहीं हो। क्योंकि अगर कर्मचारी लंबी लाइन में लगे रहेंगे तो कामकाज कब करेंगे? इस कारण कारखाना में खूब हल्ला-चिल्ली मचा रहा।समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।