आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में शुक्रवार की रात 11:30 अपराधियों ने पेशकार के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार नकाबपोश अपराधी घटना को अंजाम देकर जीरोमाइल की तरफ भाग गए। गोली सिर में सटाकर मारी गई थी। उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पहचान अहियापुर साधु गाछी शेखपुर के अरविंद शरण के पुत्र विनीत कुमार उर्फ सानू (30) के रूप में हुई है। उसके पिता समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार हैं।विनीत स्नातक का छात्र था। मूल रूप से सीतामढ़ी के नानपुर का रहने वाला था। घटना की सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय और मनियारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे। पुलिस की टीम को घ’टनास्थल पर भेजा गया। अस्पताल में विनीत के दोस्त और कुछ परिचित लोग पहुंचे। स्वजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग रोसड़ा से निकल चुके हैं। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।