राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का सीमांचल प्रभारी बनाने स्थानीय विधायक को बनाए जाने पर समस्तीपुर जिला राजद में हर्ष व उमंग का आलम व्याप्त । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का सीमांचल प्रभारी बनाने पर समस्तीपुर जिला में हर्ष व उमंग का आलम छा गया है । सीमांचल प्रभारी के रूप में अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज सीमांचल के अंतर्गत अररिया , किशनगंज , कटिहार आदि ज़िलों का दौरा कर वहां के जिलाध्यक्षों, विधायकों तथा राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया । उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को संगठन को और अधिक मजबूती व धारधार बनाने की अपील करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि NRC, CAA, NPR जनविरोधी है तथा अलोकतांत्रिक है । सीमांचल में इसके विरोध में शशक्त , विराट व अभूतपूर्व चरणबद्ध आंदोलन की बुनियाद रख मोदी सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध जारी रहेगा । अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सीमांचल प्रभारी बनने पर समस्तीपुर जिला राजद के नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है तथा इस पुनीत पहल के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है । हर्ष व्यक्त कर बधाई देने वालो में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह , प्रांतीय नेता प्रोफेसर राजेंद्र भगत , ललन यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , वरीय नेता रामवरण महतो , पूर्व प्रमुख जवाहर राय, मोo अरमान सदरी, मोo मुराद, विपीन सहनी, उमेश प्रसाद यादव , पप्पू यादव , जगदीश राय, रामकुमार राय, जितेंद्र सिंह चंदेल , सुरेश राय, अरविन्द राय, बेबी साह, रोशन यादव , राकेश यादव , मन्नू पासवान , अकबर अली , एहसानुल हक चुन्ने, अशोक साह, पिंकी राय, पूनम देवी , गुंजन देवी , हरेंद्र कुमार , मोo फैयाज, मोo चीना, विष्णु राय, महेश राय, प्रोफ़ेसर कमलेश राय, दीपक यादव , रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , राजीव राय, चन्दन कुमार , मुकेश कुमार , प्रेम कुमार राय, वृजनंदन राय, सुनील कुमार शोले , शिव शम्भू , प्रमोद पंडित , योगेंद्र पंडित , मोहन मुकुल , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, जीतेन्द्र कुमार यादव( जे०के०) आदि प्रमुख रूप से शामिल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।