राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मकर संक्रांति के अवसर पर स्वस्तिका फाउंडेशन के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर पत्रकारों को मिथिला परम्परागत किया सम्मानित । समस्त्तीपुर जिला में गरीब गुरबों के हितैषी सामाजिक संस्था कौशल्या निकेतन गंगापुर में स्वस्तिका फाउंडेशन के सचिव सह हिसपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० संजय कुमार संजू की तरफ से सोमवार को मकर सक्रांति के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ० संजू ने कहा कि आजादी बचाओ आंदोलन के जनक राजीव दीक्षित स्वदेशी उत्पादों के प्रणेता थे और देश भर में घूम घूम कर इस विषय पर अपना व्याख्यान देते थे। जिन्होंने स्वदेशी दवाइयों से उपचार पर जोर दिया। आज स्व० दीक्षित की जीवनी से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त समारोह में मौके पर विभिन्न समाचारपत्र से जुड़े पत्रकार मनी शेखर कुमार, मुकेश कुमार, राजा बाबू, सिधेश चौधरी, ओम प्रकाश राय, लाल बाबू, डॉ० राम प्रेम सिंह "निराला", यशवंत पाण्डेय, शिशिर कुमार, राजकुमार, बिनोद झा, सुरेश कुमार राय, राजेश कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार महतो, सत्यम कुमार आदि लोगों को शॉल, डायरी, पेन के साथ ही मिस्ठान जलपान कराते हुऐ सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर दर्जनों संस्थान से जुड़े सदस्यों के साथ ही ग्रामीण मौजूद थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।