अपराध के खबरें

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर जारी सत्याग्रह का तीसरा दिन, कई दलों ने दिया समर्थन


 14 जनवरी को कवि इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई सेलेब्रिटी सत्याग्रह में लेंगे भाग

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 जनवरी '20 ) ।
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड में शुक्रवार से शुरू अनिश्चितकालीन सत्याग्रह दिन- रात तीसरे दिन भी जारी रहा । मौके पर कई राजनीतिक दलों एवं संगठनों मसलन माले के प्रो० उमेश कुमार, भाकपा के सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, माकपा के राजाश्रय महतो, रालोसपा के अनंत कुशवाहा,राजद के विनोद राय, कांग्रेस के अबू तमीम, वीआईपी के अभय सिंह ने संदेश भेजकर, हम समेत अन्य कई दलों एवं संगठनों के जिला सचिव एवं अध्यक्ष सत्याग्रह आंदोलन में आकर सत्याग्रही को संबोधित किया एवं तन मन धन से सत्याग्रह को सहयोग देने का वादा किया। समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर हटाने की मांग पर बड़ी तैयारी के साथ 10 जनवरी को अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया गया था जो अनवरत जारी है। इसमें जिले से हजारों लोग भाग ले रहे हैं।
  रविवार को सत्याग्रह स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता अंजारूलहक सहारा, सत्यनारायण सिंह,प्रो० शील कुमार राय की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की तथा संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मो० फरमान, सुनील कुमार, प्रो० उमेश कुमार, रधुनाथ राय, रजिऊल ईस्लाम, खालीद अनवर, पप्पू खान, शम्शान तबरेज, मो० हसनैन, मो० अंबर आलम, मो० तौकीर, मसूद जावेद, मो० सगीर आदि ने सभा को संबोधित किया। सत्याग्रही ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है। आज देश को शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, आवास आदि की जरूरत है। सरकार महंगाई, रोजगार, विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार पर रोक आदि मुद्दे को लेकर चुनाव जीती लेकिन मोदी- शाह की तानाशाही सरकार काला कानून लाकर लोगों को लड़ा आ रही है। आज पूरे देश में आंदोलन चल रहा है । लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है। वक्ताओं ने सत्याग्रह अनवरत जारी रखने की घोषणा की। सत्याग्रह स्थल पर उत्साही युवाओं के द्वारा लगातार नारे लगाए जाने से माहौल आकर्षक बना रहा। रात्रि में क्रांतिकारी गीत, कविता पाठ, शायरी, गायन-वादन इत्यादि का कार्यक्रम भी किया गया। वहीं समिति के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि 14 जनवरी,20 को देश के जाने-माने कवि इमरान प्रतापगढी समेत अन्य चर्चित हस्तियों के सत्याग्रह में शामिल होने की संभावना है।
समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज ने कहा कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक रातदिन जारी है। इसकी सफलता के लिए कई टीमें क्षेत्र भ्रमण कर रही है। सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर पर प्रशिक्षण भी दिलाने की व्यवस्था की गई है। गांव- टोले में जीबी बैठक, जनसंपर्क अभियान आदि जारी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live