राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शहीद साथी लाल बहादुर राय के शहादत दिवस पर एसएफआई ने निकाली जुलुस उपरांत किया संकल्प सभा का आयोजन।
आज 21 जनवरी 2020 को भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला कमिटी के बैनर तले शहीद साथी लाल बहादुर राय के 39वें शहादत दिवस संकल्प सभा करके मनाया गया।
मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का जुलुस चांदनी चौक से इंकलाब - जिन्दाबाद, अमर शहीदों का पैगाम जारी रहेगा यह संग्राम, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुॅचाएगें, शहीद लाल बहादुर राय अमर रहे आदि नारें के साथ समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर पहुॅची।वहाॅ पहुॅचने के बाद उनके स्मारक पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ॰ मीना प्रसाद, प्रोफेसर क्रांति कुमार, प्रोफेसर आलमगीर, प्रोफेसर अभय कुमार, कर्मचारी संगठन के प्रमोद कुमार, एसएफआई के पूर्व छात्रनेता काॅ॰ अजय कुमार, एसएफआई के पूर्व जिलामंत्री सुबोध कुमार एवं संजय कुमार, पूर्व छात्रनेता सत्यनारायण सिंह, सीपीआईएम के जिलामंत्री काॅ॰ रामाश्रय सिंह, उपेन्द्र राय, चंदेश्वर राय, उमेश कवि, ए॰हादी, राम सागर पासवान, श्री कृष्णा उच्च विद्यालय की शिक्षिका निभा कुमारी, शिक्षक सुनील कुमार, एसएफआई के जिलमंत्री संतोष कमार सेन्टू, जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, आइसा की छात्रनेत्री मनीषा कुमारी, अन्नु कुमारी, जिला कमिटी के साथी गुंजन कुमार, रविश कुमार, वीरेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार महात्मा, शहीद साथी लाल बहादुर राय के छोटे भाई सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
उसके बाद जितवारपुर चौक स्थित साथी लाल बहादुर राय के स्मारक एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की।इस संकल्प सभ को सीपीआईएम की नेत्री मीना कुमारी, एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री सुबोध कुमार, संजय कुमार एवं जिलामंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने संबोधित किया। उन्होंने शहीद साथी लाल बहादुर राय को याद करते हुए कहा कि जिस अधूरे कार्य को छोड़कर वे शहादत प्राप्त किए और उनका जो सपना था।हम उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए एसएफआई का संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर विगत छात्रसंघ चुनाव में डीबीकेएन काॅलेज के अंदर एसएफआई से जीते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ कुमार,महासचिव अंकित कुमार,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, कौंसिल मेंबर सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, बाबुल राजा एवं अभिषेक कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर डीबीकेएन काॅलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरज कुमार,रघुनाथ कुमार, चंदन कुमार अमर कुमार, शिवम कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, रूकेश कुमार, इन्द्रेश कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार, पुजा कुमारी, रानी कुमारी, मीरा कुमारी, अनुपम कुमारी जुरी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रएॅ उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।