राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के
उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाप पंचायत के डिहुली गांव के समस्तीपुर - रोसङा पथ पर पिछले चार जनवरी को सङक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक रामगणेश पासवान की पत्नी कौशल्या देवी को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये का चेक मंगलवार को स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने पुर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, सीओ संजय कुमार महतो एवं अंगार प्रभारी थाना अध्यक्ष हंस राज हंस की मौजूदगी मे डिहुली वार्ड - 10 स्थित मृतक के घर जाकर मृतक की पत्नी को चेक दिए । काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे । ग्रामीणों ने विधायक को हार्दिक धन्यवाद दिया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।