अपराध के खबरें

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन महतों की आकस्मिक निधन से जदयू हुआ शोकाकुल, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया श्रद्धांजलि किया शोक संवेदना व्यक्त


राजेश कुमार वर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन महतों की आकस्मिक निधन से जदयू हुआ शोकाकुल । जद यू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन महतो की आकस्मिक निधन पारस हॉस्पिटल में देर रात्रि हो गया । इसको लेकर जद यू परिवार समस्तीपुर सहित राज्य के जदयू परिवार ने बहुत ही गहरा दुःख प्रकट किया है । इसके साथ ही कहा है की इस मर्माहत समय में उनके परिवार को भगवान धैर्यवान बनाए । जद यू परिवार इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है । मालूम हो की विगत् कई महीनों से वे कैंसर से पीड़ित हो अपना इलाज करवा कैंसर जैसे लाईलाज बीमारी से लड़ रहे थे लेकिन बीती रात वे कैंसर से जंग हार गए और पटना के पारस हॉस्पिटल में अंतिम सांस लिऐ । बिहार सरकार के अनुसार 10 बजे विधान सभा में अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक आवास दलसिंहसराय में शव को परिवार के अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। समस्तीपुर जिला जदयू अध्यक्षा सह पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, प्रदेश महासचिव डॉ० दुर्गेश राय, नगर अध्यक्ष अनस रिजवान सहित विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ ही जदयू के दर्जनों नेताओं ने श्री महतों की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुऐ श्रद्धांजलि दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live