कल हमारे देश मे 71वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा।इस मौके पर पूरे देश मे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। कुछ दिनों पहले ही इनकी तैयारी भी शुरू कर दी जाती है। आज मधुबनी जिले के जयनगर में किशोर कला मंदिर और जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता हुई है।
इस मौके पर संस्था के परियोजना निर्देशक बिमल मस्कारा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं। कल हमलोगों ने बच्चों के ग्रुप बना कर इस प्रतियोगिता को आयोजित करवा रहे हैं, जिसमे प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चों या उनके ग्रुप को पुरस्कृत किया जाएगा।