पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । रोटरी क्लब पटना के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह, बरिष्ठ दर्द रोग बिसेसज्ञ न्यू दिल्ली से डॉ अभिषेक , ओरो डेंटल के संस्थापक आशुतोष त्रिवेदी, साईं हेल्थ केअर के निर्देशक डॉ राजीव सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। साईं हेल्थ केअर 200 से ज्यादा कैंपो का आयोजन कर "दर्द मुक्त" बिहार के अपने संकल्प की तरफ मजबूती से बढ़ रहा है पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित आज का कैम्प सबसे ख़ास रहा क्योंकि इसमें हमे ऐसे लोगो का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ जो पूरे देश और समाज की सेवा में सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। आज के कैम्प में सेना से रिटायर्ड जवानों, पुलिस के जवानों, होमगार्ड के जवनो सहित सैकड़ों लोगों का निशुल्क स्वास्थ जांच किया गया, जिसमे फिजियोथेरेपी सहित BMD, सुगर टेस्ट, यूरिक एसिड टेस्ट सहित अन्य स्वास्थ से जुड़े जांच भी किये गए। आज का पल बहुत ख़ास रहा क्योंकि साईं हेल्थ केअर ने आज उनलोगों की सेवा की जिनपर पूरा देश टिका हुआ है। इस आयोजन को सफल बनाने में साईं हेल्थ केअर की संचालक अंकिता सिंह, प्रभात जी ,मंटू सिंह सहित अन्य लोगो का बहुमूल्य योगदान रहा। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।