अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । डी० पी० ओ० (स्थापना) व विवादास्पद लिपिक को हटाओ नहीं तो जारी रहेगा संघीय आंदोलन । समस्तीपुर
शहर के तिरहुत अकादमी +2 उच्चविधालय के बगल में स्थित शिक्षा भवन कार्यालय परिसर में 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व टीचर्स क्लब के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस महा धरने की अध्यक्षता कर रहे संग के प्रदेश महासचिव शहर जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि आज शिक्षा भवन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। जब तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और संभाग प्रभारी लिपिक प्रमोद राम को हटाया नहीं जाएगा । इसके साथ ही शिक्षा भवन को बिचौलियों से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक संघ चैन से नहीं बैठेगा।
संघ के जिला महासचिव कुमार गौरव और जिला उपाध्यक्ष राजाराम महतो ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा हम हर शोषण, दोहन के खिलाफ संघर्ष करते आए हैं । यदि स्थापना कार्यालय में पारदर्शिता और निष्पक्षता नहीं आती है तब तक आंदोलन का दौर चलता रहेंगा।
टीचर्स क्लब समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष बैजू राय, महासचिव विपिन कुमार मिश्रा एवं जिला संयोजक शिक्षक सौरभ कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि संघ 11 सूत्री मांगों का पूर्ण रूपेण समर्थन करता है और यह हमारी सार्थक मांग है और जब तक इन मांगों की पूर्ति नहीं होती है । हम सभी शिक्षक इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर भाग लेंगे।संघ के मीडिया प्रभारी कुमार अनुज ने आक्रोशपूर्ण अंदाज में कहा शिक्षा भवन बिचौलियों व भ्रष्टाचारियों की गंगोत्री बन चुकी है और जब तक इस गंगोत्री से निकलने वाली धारा स्वास्थ्यकर और प्रदूषणरहित नहीं होगी तब तक शिक्षकों व शिक्षा में गुणवत्ता की कल्पना करना बेईमानी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए शिक्षकों ने संघ के 11 सूत्री सभी मांगो का समर्थन किया और कहा कि इस आंदोलन में हम सभी का भरपूर सहयोग रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।