प्रिंस कुमार
दरौंदा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )।सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड में बुधवार को मकर संक्रान्ति का पर्व तिलकुट के मिठास और पतंगबाजी के साथ सभी गांवो में मनाई गई। लोगो ने समीपवर्ती तालाब तटो और घरों में स्नान किया फिर देवालयो में पूजा अर्चन की। बाजारों मे मकर संक्रान्ति को लेकर चहल-पहल थी। घर आंगन से लेकर बाजार तक मकर सक्रान्ति की तैयारी थी। प्रखंड मुख्यालय समेत पीपरा , रामाछपरा , बगौरा , टेसूआर, दवनछपरा, जलालपुर, हड़सर , धनौती , हाथोपूर समेत कई गावों के मंदिरों में श्रद्धालुओ ने पुजा की। मकर संक्रान्ति को लेकर विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। अहले सुबह से ही लोगों ने स्नान कर तिल व चूडा दान किया। उसके बाद परिवार के साथ चूड़ा-दही , तिलकुट का आनंद उठाया। वहीं शाम में लोगों ने अपने अपने घरों में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किए। वहीं दूसरी ओर दरौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत के युवा प्रिंस गुप्ता ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।