अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के वैश्य पोद्दार महासभा के मोहनपुर प्रखंड इकाई की बैठक बघडा चंदन पोद्दार के आवासीय परिसर में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला मीडिया प्रभारी संतोष पोद्दार ने किया । संचालन सुधीर पोद्दार ने किया । बैठक में कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मत राय बनी । यह तय किया गया की 5 जनवरी 2020 तक मोहनपुर प्रखंड की स्वजातीय जनगणना का कार्य संपन्न करा लिया जाय । यह भी तय किया गया किंं जो लोग आर्थिक रुप से पिछडे हैं उन्हें कंबल उपलब्ध कराई जाय जो 05 जनवरी 2020 को वितरण कर दिया जाएगा। यह भी तय किया गया कि एक आपात कोष का निर्माण किया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर वांछितो को सहायता उपलब्ध कराई जा सके । अपने अध्यक्षीय संबोधन में संतोष पोद्दार ने नव वर्ष के शुभ अवसर संपुर्ण देशवासियों के सुंदर और सुखद भविष्य की कामना की । मौके पर वार्ड सदस्य रामसेवक पोद्दार, मंजु पोद्दार, सुधीर पोद्दार,सुनील पोद्दार, चंदन पोद्दार,गजेन्द्र पोद्दार, अजय पोद्दार,मंगनु पोद्दार, नरेश पोद्दार,विनय पोद्दार, लक्ष्य राज,गंगा पोद्दार, शंकर पोद्दार,रामजी पोद्दार, मंटू पोद्दार आदि उपस्थित थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।