मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के चकसिकन्दर पंचायत में स्थित न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 71 गणतंत्र दिवस मनाया गया । विधालय के निदेशक संजय कुमार राय ने झंडे को सलामी देते हुए झंडारोहण किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें नृत्य की प्रस्तुति निशा प्रभा ने की । उत्कृष्ट जलबा दिखाने को लेकिन स्कूल प्रवंधन द्वारा प्रभा को शील्ड प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया। जिसका संचालन न्यू गुरुकुल पब्लिक के निदेशक श्री राय ने किया । हमारा भारत देश आज 71वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है, इस मौके पर धर्मेन्द्र राठौड़,सरपंच शिवकुमार राय, अभय कुमार सिंह, संजय कुमार राय, ऋचा प्रभा, अनिता भारती,संगीता देवी, मुखिया शिवदयाल सहनी, अनामिका कुमारी, संगीता कुमारी सहित सैंकड़ों बच्चे के साथ ग्रामीण समारोह में शामिल थे। दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।