पूर्ण रूप से जबतक वसूली बंद नहीं होता आईसा , सीवाईएसएस जारी रखेगी आंदोलन : मो.जावेद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।छात्रों से अवैध शुल्क वसूली के खिलाफ़ आईसा और सीवाईएसएस ने किया विरोध प्रदर्शन। एलएनएमयू के अंतर्गत आने वाले डॉ० एलकेवीडी कालेज ताजपुर में आईसा, व आप पार्टी की छात्र विंग सीाईएसएस ने अवैध शुल्क वसूली के खिलाफ़ प्राचार्य कार्यालय के बाहर आईसा के जावेद अध्यक्ष डॉ० एलकेभीडी कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष मो० इश्तेयाक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मो.जावेद व इश्तेयाक ने कहा कि एलएनएमयू के अंतर्गत आने वाले किसी भी महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जाता है, मगर इस महाविद्यालय में महाविद्यालय विकास फ़ंड जूटाने के नाम पर उगाही की जा रही है। जो कि सीधे तौर पर अन्याय है। आईसा व सीवाईएसएस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, पूर्ण रूप से जबतक वसूली बंद नहीं होता हम आंदोलन जारी रखेंगे। मौके पर आईसा के मो.जावेद और जावेद अकरम व सीवाईएसएस के नदिम अख़्तर, पवन कुमार समेत नेहा नूर गजाला परवीन प्रियंका कुमारी दर्जनों नेता एवं छात्र मौजूद रहे।
विदित हो कि 23 जनवरी से इस विषय पर महाविद्यालय की राजनीति गर्म है। 23 को भी आईसा व सीवाईएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हस्तक्षेप के बाद महाविद्यालय द्वारा लिए जा रहे 310 रूपये को कम कर के 300 रूप्ये किया गया। आज प्रदर्शन के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने इसे और कम कर के 0 रूपये तक करने की बात कही गई है। हालांकि बाद में कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार भी इस के समर्थन में आए जो सुबह से नहीं आ रहे थे । क्योंकि छात्र उनके खिलाफ भी नारे लगाने लगे । इस मौके पर मो० नदीम अख्तर, इश्तेयाक , नेहा नूर गजाला परवीन इत्यादि सैकड़ों छात्र विरोध में शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।