अपराध के खबरें

समस्तीपुर में भीषण शीतलहर का कहर जारी है, इस दौरान शहर के चर्चित डॉक्टर ने गरीबों के बीच कम्बल बांटा


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर में भीषण शीतलहर का कहर जारी है, इस दौरान शहर के चर्चित डॉक्टर ने गरीबों के बीच कम्बल बांटा । समस्तीपुर शहर के चर्चित डॉक्टर जो हमेशा गरीबों, असहायों की मदद के लिए गांवो और शहरों में निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है और शहर की समस्या को लेकर हमेशा सजग रहने वाले शहर के चर्चित डॉक्टर अमलेंदु कुमार पांडेय जी ने हमेशा से अधिकारियों को अवगत कराते रहे है और अब बहुत जल्द समस्तीपुर नगर विकास समिति भी अपने शहर के विभिन्न समस्याओं खासकर सड़क अतिक्रमण, सड़क कब्जा, नाला सफाई, कचरा प्रबंधन एंव रोज-रोज के जाम से निजात पाने के लिए, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है, तारीख की घोषणा 14 जनवरी के बाद की जाएगी।
तमाम बुद्धिजीवी युवा साथियों से अनुरोध है कि अपने शहर को सुन्दर बनाने के मुहिम से जरूर जुड़ें।
ये शहर आपका है,अधिकारी का नहीं। इसमें सुधार के प्रयास अंततः आपको हीं करने पड़ेंगे।
उम्मीद है जिले के अधिकारी शहरवासी की पीड़ा को समझेंगे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live