अपराध के खबरें

बिहार में मुखिया को गोली मारकर मौत के घाट उतारा


पंकज कुमार कर्ण/राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला में अपराधी है बेखौफ, नहीं है उन्हें प्रशासन का डर। इसी क्रम में उन्होंने अपने बेखौफ होने के प्रमाण को देते हुए पंचायत प्रेमी समाजसेवी मुखिया मोहम्मद शफी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मोहम्मद शफी रतवारा पंचायत के मुखिया थे। आपको बताते चलें कि ग्रामीणों के द्वारा यह कहना है उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था वह अपने समाज में बहुत ही प्रेम के साथ रहा करते थे। फिर भी बीती रात करीब 8:10 पर मनरेगा भवन पर उनके भले होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने ताबड़-तोड़ गोली चला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें के मनरेगा भवन से घर की तरफ आते समय उनके ऊपर फायरिंग की गई, स्थानीय लोगों ने समझा कि बच्चों ने पटाखे फोड़े हैं, लेकिन पता नहीं किस तरीके से उन्हें मौत दे दी गई। फिलहाल सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार जांच में जुटे हुए हैं। अग्रसर कार्रवाई जारी है। देखें आगे क्या सब होता है? अभी दिवंगत मुखिया का पार्थिव शरीर गांव तक नहीं पहुंचा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live