अपराध के खबरें

ये देश भारत के संविधान से चलेगा किसी सावरकर गोडसे के मोताबिक नहीं चलेगा,




 16जनवरी 2020से इंसाफ मंच के बैनर तले जारी

 अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आज पांचवे दिन भी जारी रहा
 अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ताजपुर में सी ए ए/ एन आर सी / एनपीआर के विरोध में। सोमवार को इंसाफ मंच समस्तीपुर के बैनर तले थाना चौक ताजपुर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पांचवे दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता बृजनंदन राजू राय ने की वहीं संचालन आफताब अहमद ने की।
डॉ महबूब आलम अंसारी मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा के एन आर सी में हमे नागरिकता साबित करना होगा तो पहले ये मोदी अपनी नागरिकता साबित करे आज इस काले कानून की वजह से बी जे पी में भी बगावत हो रहा है लेकिन ये मीडिया नहीं दिखती हैं ने इस मुल्क में 850 साल हुकूमत किया हमे पता है के हुकूमत कैसे होती है तुम तो बनिया हो तुम्हे केया पता के अल्पसंख्यक को सुरक्षा कैसे दी जाती है हमारा मुल्क के लोगों की अगर नागरिकता छिनो गे तो हम यूहीं नहीं बैठने वाले तुम्हे भी हुकूमत से बेदखल होना पड़ेगा ।
 वहीं प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा के सी ए ए को अपनी बहुमत के बिना पे पास करा लिया । जिस बिल के अंदर धार्मिक आधार पर मुस्लिम को अलग कर के नागरिकता देने की बात की है जो संबोधन के खेलाफ है इस लिए आज हमे संविधान की रक्षा करने की जरूरत है
विकास कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष मोमिन फ्रंट ने अपने संबोधन में कहा के आज जो हमें आज़ादी मिली हुई है । ये बाबा साहेब के संविधान की वजह से है आज ये सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन महिलाओं का सम्मान नहीं करती इन महिलाओं को कभी अपने पुलिस से तो कभी अपने गुंडों से पिटवाती है । सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अनुज कुमार ने कहा के सी ए ए/एन आर सी आसाम से शुरु किया गया जिसमें 190000 लोग एन आर सी से बाहर हुए जिसमें 450000 मुस्लिम 1450000 हिन्दू शामिल हैं इस सरकार का मकसद सिर्फ यही है के अक्सरियत से अल्पसंख्यक को दबाया जा सके । वहीं संबोधन करने वालों में डॉ इकबाल अहमद, कलाकार कमिटी के चेयरमैन, चांद खलीफा युवा अध्यक्ष बिहार,
आदि ने संबोधित किया ।मौके पर अभिभावक सवरूप इकबाल अहम, अरमान सदरी, आजमुल हक, हाजी फ़िरदौस, इकबाल अहमद जाफरी, शाहाब अनवर, शहजाद अहमद, हाजी मुराद, मनव्वर साहब, वसी अहमद सनाउल हक़, बदरूज़जोहा कमाल ,अफकार अहमद , युसुफ साहब, हेदयात करीम,अब्दुल कैयुम, दिलदार हुसैन, एहसान सदरी, जावेद सदरी, सेराज भाई, अब्दुल बरिक, नेमत भाई, समेत अन्य दलों संगठनों के नेताओं समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। अब्दुल कादिर की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live