चन्दन कुमार मिश्रा
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज जीविका के द्वारा विभिन्न पंचायतों में मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु जीविका के सदस्यों ने पूर्वाभ्यास किया तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन के साथ-साथ कैंडल मार्च भी निकाला । जिसमें समूह की सदस्यों ने भाग लिया । वहीं मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन, बहेरी एवं पधारी के संकुल संघ कार्यालय में किया गया । जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं विभिन्न ग्राम संगठनों के द्वारा मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया । इसके अलावे हरहच्छा, लाघोपुर बिठौली के सभी ग्राम संगठनों के सदस्यों ने भाग लेकर 19 जनवरी 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर पूरी एकजुटता दिखाई । जिसमें मुख्य रूप से निम्न नारों पर जोर दिया गया । चारों ओर हरियाली होगी, तभी झमाझम बारिश होगी,
"जन जन की भागीदारी से मानव श्रृंखला की तैयारी होगी"।
"ना दहेज ना बाल विवाह ना हो नशे की बात, यहां अब तो जल जीवन हरियाली होगी,।
इस मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, विशेषज्ञ डॉक्टर एस०के० प्रभाकर समन्वयक इम्तियाजउर रहमान, दीपक कुमार, पुष्पा कुमारी, रचना पराशर, मिथिलेश, कुमार नीरज कुमार, इंद्रदेव कुमार, अजीत कुमार महतो के साथ-साथ सभी जीविका मित्र एवं लेखापाल ने अपनी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।