अपराध के खबरें

भीषण ठंड में सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलाव व कम्बल की व्यवस्था नहीं किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू हैं: राजद विधायक



ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला राजद ने किया अलाव की व्यवस्था
 
राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज 08 जनवरी 2020 को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर शिवनंदन चौक, रामा चौक विशनपुर , माल गोदाम चौक, चकनूर रोड धर्मपुर आदि जगहों पर लगभग 02 ट्रैक्टर “अलाव” की व्यवस्था की।
जिससे भीषण ठण्ड में ठिठुर रहे गरीब व असहाय लोगो को बेहद राहत महसूस हुई l लोगो ने स्थानीय विधायक के द्वारा किये जा रहे इस तरह के राहत कार्यो के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । वक्ताओं ने इस भीषण ठंड के आलोक में स्थानीय विधायक के द्वारा किये जा रहे इस पुनीत पहल का स्वागत किया l वक्ताओं ने कहा की भीषण ठंड में सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलाव व कम्बल की व्यवस्था नहीं किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू हैं l ऐसे हालात में अख्तरुल इस्लाम शाहीन जैसे समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा पुनीत पहल बेहद अच्छा व प्रशंसनीय हैं l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद बिहार सरकार की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। विधायक ने सरकार की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने जिले के सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने तथा गरीबो के बीच कम्बल वितरित करने की मांग सरकार से की है l जितवारपुर शिवनंदन चौक पर आहूत कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर और संचालन जिला राजद महासचिव रामकुमार राय ने किया। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव , पिंकी राय, बेबी साह, विष्णु राय, महेश राय, चंदन कुमार , हरेन्द्र कुमार , प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद उर्फ ननकी, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , अरविन्द राय, सुरेश राय, अशोक साह, प्रोफेसर कमलेश राय, विश्वनाथ राम, अर्जुन चौधरी , प्रमोद पंडित , लक्ष्मण पासवान , मोo वशीर अहमद , मोo आसिफ एकबाल, मोo एहसानुल हक चुन्ने, मोo फैसल आलम मन्नू , ईo राजेश राय, विधा भूषण यादव , जयलाल राय, विजय कुशवाहा , नागमणि , मुकेश कुमार , संदीप कुमार , मोo जिया खान , मनोज पासवान , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live