अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह दरभंगा व समस्तीपुर पुलिस के संयुक्त छापामारी में चकहैदर गांव से शराब कारोबारी प्रभात कुमार चौधरी उर्फ छोटू को पुलिस ने धर दबोचा । नेतृत्व सिटी एसपी दरभंगा योगेंद्र कुमार एवं समस्तीपुर एसडीपीओ प्रतीश कुमार ने की । मौके पर दोनों जिले की भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे । पुष्टि करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि उक्त गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध चकमेहसी थाने में चार कांड दर्ज है। जिसमें एक स्थानीय चौकीदार के साथ उक्त कारोबारी जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।