अमरदीप नारायण प्रसाद
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । किसान कोल्ड स्टोर के वार्षिक प्रोत्साहन समारोह का शुभारंभ मंत्री महेश्वर हजारी ने किया । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर में किसान कोल्ड स्टोर का वार्षिक प्रोत्साहन मनाया गया।और किसानों को इससे होने वाले फायदा के बारे में बताया गया।और अच्छे मुनाफे की जानकाड़ी दी गई साथ मे इस कोल्ड स्टोर में अनाज के एवज में वार्षिक प्रोत्साहन के दौरन 150 किसानों को लक्की ड्रॉ के द्वारा इनाम घोषित किया गया और सभी किसानों को और अतिथियो को भोजन की व्यवस्था की गई। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।