मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
पटना/मुजफ्फरपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । इस बार मकर संक्रांति का पर्व भी अच्छी - खासी ठंड के बीच ही बीतेगा। आठ जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में, जबकि 09 जनवरी को अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरेगा, जो मगर संक्रांति तक कंपकपाएगा।
उधर, पिछले कई दिनों से पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से ऊपर चल रहे न्यूनतम तापमान में सोमवार को तीन से पांच डिग्री तक गिरावट आई। गया में सबसे अधिक पारा गिरा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.5 से गिरकर 6.9 डिग्री पर आ गया। इसी तरह पटना में यह 12.5 डिग्री से लुढ़ककर 9.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान में बहुत बदलाव नहीं हुआ लेकिन दिन में बादल छाये रहने और आठ किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने से ठीकठाक ठंड महसूस हुई। दो दिनों तक तापमान की लगभग यही स्थिति रहेगी। उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में दो-तीन डिग्री तक पारा और गिर सकता है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।