राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 जनवरी 2020 ) । बिहार के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह (श्री बाबू) का पुण्यतिथि मनाया गया । शुक्रवार को लोजपा नगर कार्यालय रामबाबू चौक समस्तीपुर में बिहार के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह जी(श्री बाबू) का पुण्यतिथि मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के मौके पर युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने कहा कि बिहार केसरी श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता थे और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री गौरव प्राप्त करने वाले बिहार केसरी आजीवन किसान,मजदूरों और पिछड़ों के लिए संघर्ष करते रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा,नीरज भारद्वाज, युवा जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह, राजीव कुमार,मुरारी तिवारी,मधुबाला सिन्हा,रीता पासवान, जीवछ पासवान, डॉ० विनोद, नवीन कुमार सहित इत्यादि लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।