अपराध के खबरें

नशा मुक्ति, जल जीवन हरियाली, बाल विवाह एवं दहेज उनमूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का सफल आयोजन सम्पन्न



श्रृंखला में भाग लिए ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, निजि शिक्षण संस्थान के संचालक व स्कूली बच्चे

सुदर्शन कुमार चौधरी

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 जनवरी 2020 ) । जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उनमूलन के समर्थन में जिले के सभी मुख्य पथों एवं सहायक पथो पर विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया । वहीं जिला मुख्यालय से सटे उजियारपुर प्रखंड में भी कुल 46 किमी की लम्बी श्रृंखला बना कर लगाई गयी । जिसमें सबसे लम्बी श्रृंखला विशनपुर गुमती से कोनैला चौक तक 15 किमी की लगी थी। जिसमें विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि शामिल हुए । शामिल मुखिया में गांवपुर से अजय सिहं, पतैली पूर्वी से किरण देवी, पतैली पश्चिमी से लालदेव सिहं, लोहागीर से उमेश राय, रामचन्द्रपुर अंधैल से उमेश सहनी, महिसारी से बहादुर दास, नाजिरपुर से विजय झा आदी मौजूद दिखे । वहीं निजी शिक्षण संस्थान संचालक में देसुआ से मुकेश कुमार, गांवपुर से रूपेश कुमार, महेन्द्र कुमार, गौरी शंकर सिह, संतोष कुमार, मंजय लाल, लाल बाबू सिहं, मुकून्द मोहन झा, पतैली से मिथिलेश कुमार, आसित चौधरी, रामचन्द्रपुर अंधैल से सुदर्शन चौधरी, घनश्याम चौधरी, मुकेश झा, सी के झा आदि डटे दिखे । वही समाज सेवी में विद्दानंद सिहं, अरूण कुमार सुमन, संजय कुमार, राजीव पाठक, उमानाथ चौधरी, निरंजन कुमार के साथ लाखो की संख्या में बुढे जवान बच्चे सब बढ चढ के हिस्सा लिए। पूरे कार्यक्रम की निगरानी अभिलाषा विडियोग्राफी के तरफ से ड्रोन कैमरा से की गयी। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ काफी संख्या में साधन सेवी भी मौजूद दिखे । सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live