राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )।राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पाकिस्तान में सिख धर्म के पवित्र स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की निन्दा करते हुए पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल क़दम उठाने की माँग की है l उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि पाक अधिकारियों से इस मसले पर बात की जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए कहा जाए l साथ ही ननकाना साहिब पर भविष्य में ऐसा कुछ न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाए l उन्होनें कहा कि ननकाना साहिब पर हमला 1955 के पंत-मिर्जा समझौते का उल्लंघन है। इसके तहत भारत और पाकिस्तान यह सुनिश्चित करने व हर संभव प्रयास करने के लिए बाध्य हैं कि वह ऐसे पूजा स्थलों की पवित्रता को संरक्षित रखें, जिनमें दोनों देशों के श्रद्धालु जाते हैं। विधायक ने कहा कि परस्पर सम्मान और प्रेम की बदौलत ही नफरत के जहर को खत्म किया जा सकता है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।