अमरदीप नारायण प्रसाद
कल्याणपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कल्याणपुर प्रखंड स्थित ध्रूबगामा के शालिग्राम मिश्रा इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में 'एनडीए कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन' समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें एनडीए के तीनों घटक दलों के लगभग 1500 बूथ स्तरीय अध्यक्ष व सचिव एवं कार्यकर्ताओं को मालार्पण करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस सम्मेलन में तीनों दल के प्रखंड अध्यक्ष जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे । इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री हजारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी दल के रीढ़ होते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।