मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पंचायत में बुधवार को मनोज राम(पूर्व बिकास मित्र) के दरवाजे पर सुधाकर राम की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 09फरवरी2020 को सारंगपुर पंचायत संत शिरोमणि रविदास की 643 वाँ जन्मोत्सव समारोह हर्षउल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।समारोह की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।समारोह को सफल बनाने को लेकर जोर सोर से तैयारी करने का निर्णय लिया।बैठक में कमल पासवान,पंकज राम,श्री चंद राम,विकास कुमार,नवीन कुमार,सहित रविदासिया धर्म समाज के लोग उपस्थित थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।