अपराध के खबरें

नीलगाय को मारने के लिए शूटर मंगाऐ जाने की युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ ने घोर निंदा किया


                                                 

हैदराबाद के शूटर करेंगे नील गाय का सफाया       

नीलगायों को मारने काम की शुरूआत मुजफ्फरपुर में कल से होगी शुरुआत

 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नीलगाय को मुजफ्फरपुर में मारने की शुरुआत करने से  पहले ही इसका विरोध शुरु हो गया है, युग क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस ब्यान जारी कर इसकी घोर निंदा की है । मालूम है 23 जनवरी , 20 से मुजफ्फरपुर जिले में नीलगायों को मारने का काम बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू करने जा रहे है। इसके लिए हैदराबाद से शूटर भी बुला लिए गए हैं । मालूम हो की जंगली जानवरों द्वारा फसलों को लगातार नुकसान किए जाने के कारण किसानों की मांग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नीलगायों को मारने का निर्णय लिया है । 23 जनवरी से जिले में जंगली जानवर को मारने का अभियान शुरू किया जाएगा । इसके लिए हैदराबाद से हायर किया गए है। इन  शूटरों द्वारा नीलगाय और जंगली सूअर का सफाया किया जाएगा । इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा  हैदराबाद से विशेषज्ञ शूटर को मंगाया गया है । असगर अली और मोहम्मद अली जो  जिले में जंगली जानवरों को सफाई करने का अभियान चलाएंगे । वहीं वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों शूटर प्रोफेशनल हैं और सटीक निशाना लगाकर किसानों को राहत पहुंचाएंगे । नील गायों को मारने के सवाल पर नवप्रस्तावित राजनीतिक पार्टी  युग क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने इसकी घोर निन्दा करते हुंए पत्रकारों से कहा की  राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजना यही है जल जीवन हरियाली । माना कि किसानों को नुकसान हो रही और निदान नही निकाल कर गोली मारकर हत्या कर देना मनुष्य अपनी पेट भरने के लिए इतना भी गिर गया है । इतने सारे आईएस , आईपीएस अधिकारी की बुद्धि इस मामले पर काम नहीं कर रही हैं जो बेजुबानों को गोली मारकर हत्या की जाने वाली है । विज्ञान के द्वारा भी प्रज्जन शक्ति को कमजोर कर इनकी आवादी को रोक दिया जा सकता है या देश के सबसे बड़ा जंगल काजीरंगा इंटरनेशनल पार्क में छोड़ सकते है काफी सारे निदान है पर हत्या करना निदान नहीं हो सकता । इसकी पुरजोर विरोध करता हूं । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live