आसीफ रजा
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र स्थित बाजार समिति से सटे निजी गोदाम व दुकानों में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते-देखते करीब डेढ़ दर्जन प्रतिष्ठानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनमें रखे सारे सामान जलकर राख होने लगे। इस बीच सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने आग को नियंत्रित किया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है। आस-पास की कालोनियों के लोग अपने घरों का सामान निकाल बाहर रख रहे हैं।
बताया गया है कि अचानक से यहां के व्यवसायी नंदू प्रसाद, अजय साह और केदार प्रसाद समेत आस-पास के सभी दुकानों व गोदाम में आग लगी। अभी लोग कुछ समझ पाते तबतक गोदाम में रखे प्लास्टिक के खाली कैरेट व फलों में आग लगने के कारण स्थिति भयावह हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के अधिकारी संतोष पांडेय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसे बुझाने का प्रयास चल रहा है। आग बुझने के बाद क्षति का आकलन किया जाएगा। व्यवसायियों ने बताया कि गोदाम में भोजन बनाने के लिए रखे गैस सिलेंडर व बाइक भी जली है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।