जीरादेई/सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मनिया दरबार में सोमवार की शाम धीरेंद्र बाबू के श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सभा एंव ब्रह्मभोज व दरिद्रनारायण यज्ञ का आयोजन किया गया । उक्त मौके पर समाज सेवी विजयप्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने कहा कि धीरेंद्र बाबू गरीबों के मसीहा थे । सर्व प्रिय व्यक्तित्व के धनी व महान शिक्षा प्रेमी थे । वहीं पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि धीरेंद्र बाबू अपना पूरा जीवन समाज के कार्यो में समर्पित किया । इनके कार्यो को सदैव याद किया जायेगा । वहीं जिला पार्षद प्रद्युम्न राय ने कहा कि धीरेंद्र बाबू किसान व मजदूरों के हितैसी थे तथा सामाजिक सौहार्द में विश्वास रखते थे ।इस मौके पर भरौली मठ के परम संत रामनारायण दास जी महाराज , जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह , श्री किशोर सिंह ,पूर्व बीडीसी विजय सिंह ,पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह ,प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह , निसुनारायन सिंह , शिक्षा प्रेमी संजय सिंह , अरविंद कुमार सिंह , रामेश्वर सिंह , बबलु सिंह , गुड्डन सिंह ,
हरिकांत सिंह , विधायक प्रतिनिधि राजेश सिंह , आदि ने अपनी अपनी श्रद्धासुमन अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर बच्चा सिंह ने कहा कि धीरेंद्र जी मेरे भाई थे इनका न रहना हमारे परिवार ही नहीं वरण समाज का अपूरणीय क्षति है । वहीं प्रकाश कुमार सिंह उर्फ बब्लू जी ने ब्रह्मभोज व दरिद्रनारायण यज्ञ में शामिल जन को भोजन व दान दक्षिणा देखकर विदा किया । अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।