राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षात्मक बैठक आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने किया । आज दिनांक 15 जनवरी 2020 को समाहरणालय भवन के एनआईसी भवन में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षात्मक बैठक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के आयुक्त ने किया । इस समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के साथ ही समस्तीपुर उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा सहित समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी अपर समाहर्ता सह प्रभारी सूचना पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने पत्रकारों को दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।