अपराध के खबरें

मंडल कारा समस्तीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा 


 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय मंडल कारा समस्तीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
आशा सेवा संस्थान एवं डॉ मिश्रा स्वास्थ सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा समस्तीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल कारा की अध्यक्ष श्रीमती ज्ञानिता गौरव ने किया संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया आगत अतिथियों का स्वागत मंडल कारा उपाधीक्षाक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट की सचिव श्रीमती कनुप्रिया ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में संजय कुमार सचिव, विद्यापति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट,संतोष कुमार रोटरी क्लब , समस्तीपुर, सदस्य माधुरी कुमारी, ब्रजकिशोर कुमार निदेशक ईडेन पब्लिक स्कूल कात्यायनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष निधि कुमारी , डॉ० आलमगीर ने भाग लिया । इस अवसर पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन, मटका फोड़ और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें सफल प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड से सम्मानित करने का कार्य किया गया। इसके साथ-साथ कारा प्रशासन में कार्यत कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का काम किय गया। इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को बंदियों के बीच समय-समय पर विभिन्न प्रकार के किए गये उत्कृष्ट सामाजिक गतिविधियों के लिए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से मंडल कारा अधीक्षक श्रीमती ज्ञानिता गौरव के द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मंडल कारा के उप अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यापति सोसल वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव संजय कुमार रोटरी क्लब के सदस्य संतोष कुमार को भी सम्मानित करने का काम किया गया। ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार एवं कारा चिकित्सक डॉ आलमगीर को भी उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित करने का काम किया गया।धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live