अपराध के खबरें

बाजारों में गणतंत्र दिवस की चहल पहल शुरू,काफी जोर शोर से तैयारी चल रही तैयारी


केसरिया सफेद व हरे रंग में रंगा बाजार


 राजेश कुमार वर्मा/प्रिंस गुप्ता 

समस्तीपुर/सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया जायेगा । इसको लेकर पूरे समस्तीपुर जिले सहित सीवान के दरौंदा प्रखंड में रौनक नजर आने लगी है । इसको लेकर काफी जोर शोर से तैयारी चल रही है । दरौंदा के बगौरा बाजार में तिरंगे की मांग को देखते हुए दुकानें भी सज गयी हैं । बाजार में केसरिया, सफेद और हरे रंग से बने कई तरह के समान बिक रहे है । गाँव में गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय ध्वज की मांग को देखते हुए दुकान भी सज गयी हैं । बगौरा, टेसुआर, हाथोपुर, हडसर, कमसडा, जलालपुर, धनौती तक दुकानें सजी हैं, जहां छोटे बच्चों में झंडा खरीदने के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कागज तथा कपड़े के झंडों की अलग अलग कीमत के अनुसार खरीदार भी हैं । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का उत्साह बगौरा बाजार में भी दिखने लगा है. दुकानों पर तिरंगे, टोपियां, कैप, झंडे कोट लगने वाले बैच की बिक्री भी बढ़ गई है।
●क्या कहते है दुकानदार
बगौरा के दुकानदार प्रदीप प्रसाद ने बताया कि बिक रहे झंडे का बैच जो कि छोटे छोटे स्कूली बच्चे इसकी खूब खरीदारी कर रहे है. वहीं किशोर युवा बाइको और गाड़ियों में लगाने वाले झंडो की काफी डिमांड कर रहे है और बहुत पसंद भी कर रहे है । प्रदीप प्रसाद, दुकानदार, बगौरा

●ऑफलाइन से ऑनलाइन तक छाई ऑफर

ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट मे ऑफर्स की बहार है. बड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इधर, शिक्षण सस्थाओं, पुलिस लाइन और अन्य सरकारी कार्यालयों में पर्व की तैयारियां जोरों पर है।
ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन बाजार सज चुका है । ग्राहक को लुभाने के लिए कंपनियां बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रही है. ऐसे मे धड़ाधड़ ऑर्डर दिए जा रहे है. इधर बगौरा के बाजार में तिरंगा, झडों की बिक्री खूब है । सबसे ज्यादा खरीदारी स्कूलों द्वारा हो रही है । स्कूल, संस्थाओं के अलावा लोग भी अपने वाहनों, घरों, शोरूम के लिए सामान लेते है ।ऑनलाइन शॉपिग साइट्स में आफर्स चल रहे है । 26 जनवरी तक कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउट दिए जा रहे है. डिस्काउट की ये बयार लोकल मार्केट मे भी बह रही है। आकर्षक आफर्स से बाजार भरा पड़ा है ।
●गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर
गणतंत्र दिवस के महापर्व पर विशाल ध्वजारोहण, सामूहिक राष्ट्रगान व प्रभातफेरी समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा व अन्य प्रखंडवासी सामूहिक रूप से प्रतिभाग कर भारत माता की जय का उद्घोष करेंगे.इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही जन जागरूकता वाले कार्यक्रम भी होंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live