अपराध के खबरें

इलेक्शन आते ही बिहार में हवा पोस्टर वार शुरू


 कुणाल कुमार

सहरसा/सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । इलेक्शन आते ही सुपौल में पोस्टर वार शुरू हो गया है सुपौल के लोहियानगर में अब पोस्टर वार शुरू कर दिया गया है इसको लेकर उन्होंने अनुज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने सुपौल के लोहिया नगर में एक पोस्टर लगाया है जिसमें नीतीश कुमार को जवाब तलब किया है जिसमें लिखा है जवाब दो जवाब दो वहीं इस बात को लेकर लव यादव ने कहा है कि आम जनता के साथ अत्याचार लूट फसोट बलात्कार की घटना घट रही है अपराधिक तत्वों बैंक डकैती लुगड़ी कर रही है साथ ही बैंक क्लॉक हर जगह भ्रष्टाचार का आलम बढ़ गया है रोड नालों में 40 से 30 परसेंट घूस लिया जा रहा है इसी के खिलाफ में यह बैनर के माध्यम से हम लोगों ने इस सरकार को जवाब दिया है और सरकार को बताने का काम किया है कि आरजेडी बर्दाश्त नहीं करेगी और आम आवाम इस बिहार के इस बात को बर्दाश्त कभी नहीं करेगी । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live