अपराध के खबरें

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में लिया निर्णय


सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर 10 जनवरी से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह होगा शुरू

राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 जनवरी '20 ) । सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर 10 जनवरी से समस्तीपुर मुख्यालय में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू होगा। इसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे। इसमें कई सेलिब्रिटी एवं क्राउडपुलर के भी भाग लेने की संभावना है। उक्त निर्णय रविवार को शहर के मिल्लत एकेडमी में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के कोऑर्डिनेटर सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह मुन्ना, खालिद अनवर, पप्पू खान, रजिस्टर इस्लाम, उर्फ रज्जू भाई, मोहम्मद गुफरान, तमन्ने खान, फारूक अब्दुल्लाह, शम्स तबरेज, तनवीर आलम तन्हा, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद जफर हसन, मसूद जावेद, मो० हसनैन, पप्पू मस्तान, मोहम्मद नौशाद, एरम निशात, इरफान अली, फैसल आलम समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में उक्त कार्यक्रम में पेयजल, टेंट, पंडाल, प्रकाश व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था,जलावन इत्यादि के संबंध में भी चर्चा कर मूर्त रूप दिया गया। बैठक से एक पर्चा जारी करने का निर्णय भी लिया गया। जानकारी देते हुए सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह सत्याग्रह बिहार के समेत देश के अन्य जगहों पर अनवरत जारी आंदोलन का एक हिस्सा है। इसमें सभी दलों के कार्यकर्ता, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी, महिला, कर्मचारी समेत हर तबके के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम रात-दिन जारी रहेगा। रात्रि में मौके पर गीत, कविता, मुशायरा इत्यादि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासी से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भी की। इसकी सफलता के लिए बड़े पैमाने पर ग्रामीण बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अनुमति के लिए पहले ही जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया जा चुका है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live