अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी अंतर्गत बाजार समिति के पास FCI ट्रक से साईकिल सवार एक व्यक्ति की कुचलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । आए दिन FCI ट्रक से घटना होते रहती है । ट्रक के चालक रोड पर इस तरह ट्रक को चलाते है जैसे कि वो हवाई जहाज को उड़ा रहे हैं । मृतक का नाम संटू ठाकुर पिता स्व. मंगल ठाकुर 60 वर्षीय मन्निपुर के निवासी बताया जाता हैं जो अपने घर से छेनी बनवाने के लिए निकले थे । वहीं घटना रोपी ट्रक नंबर BR 1G 5123 जो FCI का बताया जा रहा है । स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची । शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।