राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत समेत समेत पूरे प्रखंड में सात निश्चय योजनान्तर्गत नाला निर्माण कार्य व घर घर नल जल योजना में प्रशासनिक मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर अनियमितताऐं बरतने की शिकायत समाजसेवी संजय कुमार झा ने जिलाधिकारी से कर जांच कराने की मांग किया है।बताते चलें कि उक्त योजना की प्राक्कलित राशि का 30 से 40 प्रतिशत कमीशन में चला जाता है। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।