पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में एक संगोष्ठी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय शिक्षक संस्कृत विभाग व सीनेट सदस्य प्रो० रामागार प्रसाद ने किया । वहीं संचालन एन० एस० एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने किया। वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक प्रो० दिनेश प्रसाद, डॉ० सूर्य प्रताप, डॉ० संजीत लाल एवं अनिल कुमार इत्यादि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए और अधिक से अधिक नए पंजीकृत होगा मतदाता, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो, मतदाता अपने मताधिकार का सशक्त प्रयोग कर स्वच्छ, शिक्षित, ईमानदार, सभ्य, सामाजिक चिंतनशील, प्रतियाशाली वाह संयोग प्रतीक्षित प्रतिनिधि चुनकर लोकतांत्रिक गरिमा को बनाए रखें। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो० प्रसाद ने कहा, "मत से दान उति मतदान"(मत का दान ही मतदान है), मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, लेकिन जागरूकता के अभाव में अपने को जंजीरों में जकड़ा पाता है । इस प्रकार छात्रों व स्वयंसेवकों ने मतदाता के अधिकार व कर्तव्यों को विस्तार से जाना। मौके पर शिक्षकेतर कर्मचारियों, युगल किशोर राय, रघुवीर, जयप्रकाश , मिथिलेश, सीमांत , छात्रों अंजलि, दिग्विजय यशवंत , आरती , नेहा , मनी, अनामिका, सुजाता इत्यादि ने कर्यक्रम में भूमिका निभाई। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।