राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बेगूसराय जिला बखरी थाना के अंतर्गत ओपी के पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ठाकुर के द्वारा एक फर्जी आरोप लगाकर अभिमन्यु सिंह ब्यूरो चीफ झंझट टाइम्स हिंदी सप्ताहिक समेत अन्य दो पत्रकारों पर थाना कांड संख्या 11/20 धारा 109, 120 (बी) 500 ,506 ,353 ,34 भा०द०वि० तथा 67(ए)आईटी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें संवादाता सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिले के पत्रकारों ने काफी निंदा किया है। इस संबंध में बेगूसराय आरक्षी अधीक्षक से गिरफ्तार पत्रकार एवं मुकदमा के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार की डिग्री कहां से मिला है, यह बताएं पहले तो आगे हम कुछ बताऊंगा।वहीँ बिहार का पहला पुलिस अधीक्षक है जिन्होंने पत्रकारों की डिग्री की मांग किया है। संपूर्ण बिहार में शराब की धंधा जोरों से जारी है,
पत्रकार के द्वारा शराब धंधेवाज के खिलाफ अखबारों में खबर बनाने पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा किए जाने की पत्रकारों ने निंदा की। इस बीच बिहार सरकार के गृह आयुक्त, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से बेगूसराय के एसपी एवं पुलिसअवर निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ठाकुर के क्रियाकलापों की जांच कराने की भी मांग की। साथ ही शराब माफियाओं व पुलिसकर्मियों के सांठ-गांठ की जाँच कराने की मांग सरकार से की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
समस्तीपुर/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बेगूसराय जिला बखरी थाना के अंतर्गत ओपी के पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ठाकुर के द्वारा एक फर्जी आरोप लगाकर अभिमन्यु सिंह ब्यूरो चीफ झंझट टाइम्स हिंदी सप्ताहिक समेत अन्य दो पत्रकारों पर थाना कांड संख्या 11/20 धारा 109, 120 (बी) 500 ,506 ,353 ,34 भा०द०वि० तथा 67(ए)आईटी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें संवादाता सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिले के पत्रकारों ने काफी निंदा किया है। इस संबंध में बेगूसराय आरक्षी अधीक्षक से गिरफ्तार पत्रकार एवं मुकदमा के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि पत्रकार की डिग्री कहां से मिला है, यह बताएं पहले तो आगे हम कुछ बताऊंगा।वहीँ बिहार का पहला पुलिस अधीक्षक है जिन्होंने पत्रकारों की डिग्री की मांग किया है। संपूर्ण बिहार में शराब की धंधा जोरों से जारी है,
पत्रकार के द्वारा शराब धंधेवाज के खिलाफ अखबारों में खबर बनाने पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा किए जाने की पत्रकारों ने निंदा की। इस बीच बिहार सरकार के गृह आयुक्त, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से बेगूसराय के एसपी एवं पुलिसअवर निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ठाकुर के क्रियाकलापों की जांच कराने की भी मांग की। साथ ही शराब माफियाओं व पुलिसकर्मियों के सांठ-गांठ की जाँच कराने की मांग सरकार से की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।