अपराध के खबरें

बच्चे को गोद लेकर फैला रहे शिक्षा का उजियारा अभय सिंह


राजेश कुमार  वर्मा 


 मोरवा/समस्तीपुर , बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में "गरीबी की बेड़ियों में जकड़कर कोई बच्चा अज्ञान के अंधेरे में न रह जाए" यह कहावत चिरतार्थ देखने को मिला । गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल चकसिन्दर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर चल रहे नाटक के उद्घाटन के मौके पर पहुँचे मुख्य अतिथि भीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह पहुँचे थे।जहां उन्होंने नाटक में अगुआ के अभिनय कर रहे धीरज कुमार से प्रेरित होकर उन्होंने समाज में एक संदेश के रूप में कहा "जरूरत मंदों की मदद करना हर सक्षम का काम" युवा समाजसेवी अभय कुमार सिंह कहते है मैं भी गांव से निकला हूँ। मुझे पता है पढ़ाई में कितना खर्च होता है और माँ बाप कैसे जुटाते है।पैसे की कमी के कारण कई बच्चे आगे पढ़ नही पाते है।ऐसे में जो सक्षम है उन्हें समाज में आगे आकर दुसरों की मदद करना चाहिए। ताकि ऐसे बच्चों के भविष्य में कुछ करना चाहते है वे अपना लक्ष्य पा सके। मंच से श्री सिंह ने गरीब व होनहार धीरज कुमार के पढ़ाई के लिए गोद लिया है और इनके पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएंगे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live